जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से खंडेलवाल वैश्य डेस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वैशाली नगर प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर समाज का 25 जून को होने वाला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी हुआ।
समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक विनय कुमार गुप्ता और राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचंद नाटाणी ने बताया कि समाज की ओर से हर साल पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जाती है। ताकि मॉनसून के आने से पहले जगह-जगह पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण हो सके। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य इस बार 10000 पेड़ पौधे जयपुर समेत राज्य के दूसरे शहरों में लगाने का है इसके लिए समाज से जुड़े सभी लोगों से अपने अपने क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाने की अपील भी की जाएगी।
इस मौके पर खंडेलवाल वैश्य समाज से जुड़े समाजसेवी सोहनलाल ताबीं, डॉ अंजू गुप्ता, रामस्वरूप ताबीं और नाटाणी परिवार समिति के उपाध्यक्ष मुरारी लाल नाटाणी, विनोद नाटाणी समेत अन्य सदस्य लोग मौजूद रहे।
समिति के महामंत्री दीनदयाल नाटाणी ने बताया कि समाज का 25 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश के अलग-अलग राज्यों में रह रहे नाटाणी परिवार के सदस्य शामिल होंगे। अब तक उज्जैन, इंदौर, बेंगलुरु, मैसूर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई समेत कई शहरों से सैकड़ों परिवार सम्मेलन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सम्मेलन में आने वाले सभी परिवार के सदस्य के लिए निशुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है। यह सम्मेलन सीकर के खंडेला धाम में होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचार मंत्री गोविंद नाटाणी ने बताया कि इस सम्मेलन में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक दिन की वर्कशॉप रखी जाएगी।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com