बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल ने थर्ड ग्रेड टीचर और कृषि पर्यवेक्षक की नौकरी लगाने के लिए 10 लाख रुपए ले लिएऔर नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापस मांगे तो धमकियां दी। रुपए वापस नहीं लौटाने पर रविवार सुबह कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल का किडनैप कर लिया। जिसकी सुचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और प्रिंसिपल को छुड़वाया। इस पूरी घटना में किडनैप करने वाले सरकारी टीचर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी नया गांव हिंडौन (करौली) निवासी रोहिताश निवासी, गुटका का पुरा हिंडौन (करौली) निवासी वृजेश तंवर और नहरौली बयाना (भरतपुर) निवासी बंटी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रोहिताश सरकारी टीचर है। तीनों रविवार सुबह 8:30 बजे हिंडौन हाल राथ विहार गोनेर मोड़ निवासी प्रमोद कुमार शर्मा के घर पहुंचे थे और मारपीट कर किडनैप कर ले गए थे। मारपीट के दौरान प्रमोद की पत्नी और बेटा घर पर मौजूद थे जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में किडनैपिंग की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने लगातार 4 घंटे तक आरोपियों का पीछा कर किडनैप हुए प्रमोद को छुड़ा लिया वहीं तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है की बदमाशों से हुई पूछताछ में सामने आया है रोहिताश ने अपनी बहन को ग्रेड थर्ड टीचर और कृषि पर्यवेक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर प्रमोद को 10 लाख रुपए दिए थे, जो उसने हड़प लिए थे। आरोपी इन रुपयों पर ब्याज लगाकर प्रमोद से 64 लाख रुपए मांग रहा था। नौकरी के नाम पर ठगी के मामले को लेकर आरोपी पक्ष ने पूर्व में हिंडौन और हलैना थाने में प्रमोद के खिलाफ दो मामले दर्ज कराए थे। इनमें प्रमोद सवा साल की जेल काटकर बाहर आया था। प्रमोद हिंडौन सिटी स्थित निजी कॉलेज में बीएड का प्रिंसिपल है।