राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा में पुलिसकर्मियों ने एक सीए को उसके बेटे के सामने बुरी तरह से पीटा। अपने पिता को बचाने के लिए बच्चा पुलिसकर्मियों के पैर पकड़ रहा था और पुलिसकर्मी उसके पिता के साथ जमकर मारपीट कर रहे थे। इस घटना का विडियो जमकर वायरल हो रहा है |
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुरा निवासी चिरंजीलाल एक प्राइवेट कंपनी में सीए (CA) का काम करता है। चिरंजीलाल की शादी 9 साल पहले डिंपल के साथ हुई थी। दंपती के बीच 1 साल से विवाद चल रहा है। मंगलवार को डिंपल भांकरोटा थाना पुलिस के साथ अपने ससुराल पहुंची। परिवार के लोग घर पर नहीं थे। डिंपल ने मकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। जिसपर पड़ोसियों ने चिरंजीलाल को सुचना दी तो वह अपने घर पहुंचा और ताला तोड़ने की वजह पूछी तो पुलिसकर्मी उससे मारपीट करने लगे | पिता के साथ मारपीट होने पर बेटे गौरांश शर्मा ने एक पुलिसकर्मी का पैर पकड़कर पिता को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। पुलिसकर्मी चिरंजीलाल के पिता शंकर लाल शर्मा, चाचा रमेश शर्मा और भाई बाबूलाल शर्मा को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि घटना बहुत गंभीर है। पुलिसकर्मियों का कृत्य गलत है। इसकी विभागीय जांच के आदेश कर दिए हैं।