18
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कंटेनर ने बाइक सवार दो भजन गायकों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों गायक बाइक सहित कंटेनर में फंस गए और करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए चले गए जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है की डाक कंटेंनर जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रहा था। वहीं दोनों भजन गायक हरिराम नायक पुत्र राजाराम नायक और सीताराम मेघवाल पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी कुंतासर अपनी मंडली के सदस्य की शादी में बाइक से रतनगढ़ (चूरू) जा रहे थे इसी दौरान कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मॉच्यूरी में रखवाया।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com