फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी कर ली है। दोनों ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में सात फेरे लिए। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं। सोनाली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पिंक साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के साथ सोनाली ने अपने सिर पर एक दुपट्टा भी ले रखा है। इस दौरान उन्होंने अपने डॉग के साथ एंट्री ली। वहीं, आशीष ने भी मैचिंग आउटफिट पहने हुए थे।
सोनल सहगल की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। मंदिरा बेदी, रिद्धिमा पंडित, चाहत खन्ना, सुमोना चक्रवर्ती और टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी अपनी वाइफ के साथ पहुंचे हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन भी सोनाली की शादी में शामिल हुए हैं।