जयपुर, न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं में एक छत्र राज करने वाला इंस्टिट्यूट फिर राजस्थली बना। राजस्थली इंस्टिट्यूट लगातार विगत वर्षों से सफलता के नए आयाम बना रहा है। उसी परंपरा को निरंतर करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय की न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम में इस इंस्टिट्यूट के 40 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। राजस्थली लॉ इंस्टीट्यूट उच्च रैंक प्राप्त करने वाले चयनित अपने आरजेएस विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित करने वाला है। इस परीक्षा के 360 छात्रों को साक्षात्कार में बुलाया गया था। उन 360 छात्रों में से 130 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार की तैयारी राजस्थली लॉ इंस्टीट्यूट में की थी। जिनमें 40 विद्यार्थियों का अंतिम चयन हुआ।
राजस्थली लॉ इंस्टीट्यूट ने फिर एक बार रचा इतिहास।
108