बूंदी जिले में देर रात मकान पर बिजली गिरी जिससे मकान का एक हिस्सा गिर गया | मकान के मलबे के निचे दबने से मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बूंदी के हिंडोली क्षेत्र मे शुक्रवार देर रात को आकाशीय बिजली एक घर पर गिरी। बिजली गिरने से घर की छत की पट्टियां टूट गईं। इसके नीचे दबने से कमरे मे सो रहे कर्मा बाई, इनकी बेटी दिव्या और कर्मा बाई के जीजा बाबूलाल पुत्र शुभकरण की मौत हो गई। इनके अलावा हीरा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है की कर्मा बाई अपनी बेटी के साथ पीहर और बाबूलाल ससुराल अक्षया तृतीया पर शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
वहीं दूसरी ओर अजमेर के खानपुरा स्थित जवाहर नगर में भी देर रात 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखी मशीनें और कपड़े जलकर राख हो गए। साथ ही दुकान में दरारें आ गईं। बताया जा रहा है कि दुकान में आग लगने से करीब 2 से 2.5 लख रुपए का उसे नुकसान हुआ है।