राजस्थान में पेपर लीक मामले में रोज नए खुलासों के बाद जांच एजेंसी एसओजी ने सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 का पेपर पूरी तरह आउट माना है। अब एसओजी इस सवाल के साथ सरकार को पत्र भेजने की तैयारी में है कि क्यों न यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी जाए। हालांकि परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका निर्णय राज्य सरकार करेगी।
अब जयपुर और किशनगढ़ में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं में से और 55 एसआई एसओजी के रडार पर आए हैं। एसओजी का मानना है कि ये सभी लीक हुए पेपर के आधार पर, डमी अभ्यर्थी बैठाकर या परीक्षा सेंटर पर धांधली कर पास हुए हैं।
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा कहन है की- सरकार ऐसी प्रक्रिया अपनाए कि पेपर लीक या नकल से चुने गए अभ्यर्थी बाहर हों। योग्य अभ्यर्थियों का चयन यथावत रहे। चयन से वंचित योग्य अभ्यर्थी मेरिट से चुने जाएं।
अभी तक ये फैसला पूर्ण रूप से निर्धारित नही किया गया है इस मामले कि जांच पूरी होने पर ही निर्णय हो पाएगा कि परीक्षा निरस्त होगी या नहीं।