राजस्थान में रीट और पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदेश भर में बेरोजगार आज जयपुर में महापड़ाव डालने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव को नजरबंद कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उपेन यादव के घर के बाहर तैनात हो गए। बेरोजगारों का नेतृत्व कर रहे उपेन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा के बाद अब रीट में भी पेपर लीक प्रकरण सामने आया है। सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती में जुट गई है। हकीकत में इस पूरे प्रकरण में काफी लोग अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ऐसे में जब तक सरकार इस पूरे प्रकरण की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से जांच नहीं कराती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उपेन यादव ने यह भी कहा कि भले ही सरकार मुझे गिरफ्तार ही क्यों ना कर ले, बेरोजगारों का आंदोलन जारी रहेगा। जेल से आने के बाद फिर से बेरोजगारों की हक की लड़ाई लड़ुगा।
अब तक 20 के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई-
रीट पेपर लीक मामले में सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। सरकार ने अब तक एक RAS, 2 RPS और सवाई माधोपुर के जिला शिक्षा अधिकारी सहित 20 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें 3 कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। जिन्हें जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाएगा।
वही RAS और RPS के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। रीट में इन सब की भूमिका शक के दायरे में पाई गई है। ऐसे में प्रदेश में यह पहला मामला है जब नकल या पेपर लीक जैसे मामले में RAS और RPS पर कार्रवाई शुरू हुई है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)