जयपुर में शादी का झांसा देकर 21 साल की युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके बाद आरोपी ने युवती को अन्य दो बदमाशों को बेच भी दिया। दोनों ने सुनसान जगह पर ले जाकर युवती को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गैंग रेप करते रहे। युवती ने कालवाड थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती ने बताया कि वह फागी की रहने वाली है। उसकी पहचान कुछ दिनों पहले चंपालाल से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। चंपालाल ने उसे शादी का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया। 10 अक्टूबर को उसका अपहरण कर उसे कमरे पर ले गया। कमरे में अश्लील हरकतें करने लगा। उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। युवती ने विरोध किया तो मारपीट कर बंधक बना लिया।
इसके बाद चंपालाल ने दो युवकों को फोन कर बुलाया। वहां पर गोपाल और महेंद्र आए थे। चंपालाल ने दोनों युवकों को युवती बेच डाली। वे दोनों उसे कालवाड के एक सुनसान मकान में बंधक बनाकर ले गए। दोनों ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। वे दोनों बुधवार को घर में उसे बंधक बनाकर बाहर चले गए, इसी दौरान युवती के लापता होने पर परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। काफी जगहों पर तलाशी किया। फिर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
13 अक्टूबर को मोका मिलते ही युवती ने खुद की रस्सियों तो खोल कर बच निकलने में कामयाब हुई। फिर वह बाहर निकली, काफी दूर पैदल चलने के बाद लिफ्ट लेकर घर पहुंची। युवती ने परिजनों को पूरी बात कही तो वह घबरा उठे। इसके बाद 14 अक्टूबर देर रात कालवाड थाने में युवती ने बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)