बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने डोटासरा को भ्रष्ट बताया-
RAS 2018 के इंटरव्यू में PCC अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों को मिले अंकों को लेकर सियासत तेज हो गई है। मामले को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने वीडियो बयान जारी कर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बेईमान, भ्रष्ट और शातिर बताया है।
दिलावर ने कहा कि RPSC की लिखित परीक्षा में 40 से 50% अंक होने के बावजूद शिक्षा मंत्री अपने रिश्तेदारों को मौखिक परीक्षा में 80% नंबर दिलाते हैं। जबकि लिखित परीक्षा में 60% से ऊपर अंक पाने वालों को मौखिक परीक्षा में 46 से 49% नंबर दिलाए हैं। इतना बड़ा भ्रष्टाचार हो गया है। आरपीएससी को लूट लिया है। लोगों की बुद्धिमता तो कूड़े के ढेर में फेंक करके और कूड़ेदान से खराब कूड़े को उठा करके सोना बना दिया है।
विधायक मदन दिलावर ने आरपीएससी को बताया भ्रष्टाचारियों का अड्डा-
विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यहां सारे कुएं में भांग घुली हुई है। आरपीएससी अवैध तरीके से भ्रष्टाचारियों का अड्डा हो गया है। और शिक्षा मंत्री उसके सरगना हो रहे हैं। अब काको सा को ढूंढना चाहिए, काको सा दलाल के माध्यम से किससे पैसे लेकर किसको दे रहे हैं। वह तो आरपीएससी के सदस्य के नाम भी बता रहा है। कितने कितने पैसों में सेटिंग होती है। डोटासरा ने अपने रिश्तेदारों को फर्जी तरीके से ओबीसी क्रीमीलेयर में नहीं आने का लाभ दिलवाया।
विधायक दिलावर ने सीबीआई से जांच की मांग की-
दिलावर ने कहा कि हर जगह चोरी, हर जगह डकैती, यह सीबीआई का मामला बनता है। यदि मुख्यमंत्री गहलोत ईमानदार हैं। इस गड़बड़झाले में शामिल नहीं है और इसमें आने वाली रकम को उन्होंने नहीं लिया है, तो तुरंत सीबीआई जांच के लिए लिखना चाहिए। ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। डोटासरा को जल्दी से जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाओ। आरपीएससी का बंटाधार करने वाले ऐसे आदमी जनता को बाहर नहीं चाहिए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)