Home Government Jobs राजस्थान RAS में निकली वैकेंसी, 905 पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान RAS में निकली वैकेंसी, 905 पदों पर निकली भर्ती

by marmikdhara
0 comment

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 905 पदों पर ऑफिसर्स की भर्ती निकाली है।

जिनमें से 424 पद राज्य सेवाओं के लिए है। जबकि 481 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं।

वैकेंसी डिटेल्स (राज्य सेवा कुल पद 424)

  • राजस्थान प्रशासनिक सेवा 67 पद
  • राज्य पुलिस सेवा 60 पद
  • लेखा सेवा 130
  • सहकारी सेवा 46
  • नियोजन सेवा 3
  • कारागार सेवा 8
  • उद्योग सेवा 11
  • राज्य बीमा सेवा14
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 1
  • परिवहन सेवा 10
  • समेकित बाल विकास सेवा 55
  • श्रम कल्याण सेवा 13
  • आबकारी सेवा 3
  • अल्प संख्यक मामलात सेवा 3 पद

वैकेंसी डिटेल्स (अधीनस्थ सेवा कुल 481 पद)

  • देवस्थान अधीनस्थ सेवा 1 पद
  • सहकारिता अधीनस्थ सेवा 196 पद
  • सहकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 7 पद
  • तहसीलदार सेवा 102 पद
  • तहसीलदार सेवा (टीएसपी) 12 पद
  • नियोजन अधीनस्थ सेवा 3 पद
  • उद्योग अधीनस्थ सेवा 11 पद
  • वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा 33 पद
  • वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 4 पद
  • खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा 48 पद
  • समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा 9 पद
  • समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 2 पद
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा 10 पद
  • सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 1 पद
  • श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 13 पद
  • श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 1 पद
  • अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा 6 पद
  • राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग 22 पद

राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा – 424 पद

  • सामान्य – 163 पद
  • ओबीसी – 93 पद
  • एमबीसी – 23 पद
  • एससी- 58 पद
  • एसटी – 47 पद
  • ईडब्ल्यूएस – 40 पद

राजस्थान अधीनस्थ सेवा – 481 पद

  • सामान्य – 194 पद
  • ओबीसी – 85 पद
  • एमबीसी – 26 पद
  • एससी- 73 पद
  • एसटी – 54 पद
  • ईडब्ल्यूएस – 49 पद

पहले प्री, फिर मेंस एक्जाम के बाद होंगे इंटरव्यू

RAS भर्ती में पहले प्रारम्भिक परीक्षा (प्री एग्जाम) पास करनी होती है। प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का एक पेपर होगा जो कि कुल 200 नम्बर का होता है।

प्रारम्भिक परीक्षा में कुल पदों के 15 गुणा उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया जाता है।

पात्र उम्मीदवार के लिए मुख्य परीक्षा में 200-200 नम्बर के चार पेपर होते हैं। पहला, दूसरा और तीसरा पेपर सामान्य अध्ययन के होते हैं।

जबकि चौथा पेपर सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी विषय का होता है। इन चारों पेपर में कुल पदों के तीन या चार गुणा उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू के अंकों सहित मुख्य परीक्षा में आए कुल प्राप्ताकों के आधार पर उमीदवार का सिलेक्शन किया जाता है।

पहले प्री, फिर मेंस एक्जाम के बाद होंगे इंटरव्यू

RAS भर्ती में पहले प्रारम्भिक परीक्षा (प्री एग्जाम) पास करनी होती है। प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का एक पेपर होगा जो कि कुल 200 नम्बर का होता है। प्रारम्भिक परीक्षा में कुल पदों के 15 गुणा उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया जाता है। पात्र उम्मीदवार के लिए मुख्य परीक्षा में 200-200 नम्बर के चार पेपर होते हैं। पहला, दूसरा और तीसरा पेपर सामान्य अध्ययन के होते हैं। जबकि चौथा पेपर सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी विषय का होता है। इन चारों पेपर में कुल पदों के तीन या चार गुणा उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू के अंकों सहित मुख्य परीक्षा में आए कुल प्राप्ताकों के आधार पर उमीदवार का सिलेक्शन किया जाता है।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के लिए 400 रुपए।

उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)

True Facts Newspaper

www.truefactsnews.com

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews