आरबीआई का नया नियम
आपके द्वारा 50,000 रुपए से ज्यादा का जारी किया गया। चेक बैंक रिजेक्ट कर दें। क्योंकि बैंकों ने अब पॉजिटिव पे सिस्टम को लागू करना शुरू कर दिया है। अधिकतर बैंक 1 सितंबर से इसे लागू कर देंगे।
चेक डीटेल्स को वेरीफाई करना होगा।
इसमें आपके द्वारा जारी चेक की कुछ डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा। इन डिटेल्स में चेक जारी करने की दिनांक, 6 अंको का चेक नंबर, रकम ,लाभार्थी का नाम आदि शामिल है। इसकी सूचना या तो बैंक शाखा में जाकर या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा दी जा सकती है। कुछ ग्राहकों को s.m.s. ,एटीएम ,या ईमेल के जरिए भी जानकारी देंगे।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक मे अनिवार्य किया
भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक में भी पॉजिटिव पे सिस्टम (पीपीएस) को 50000 रुपए से ज्यादा वाले चेक पर लागू कर दिया है। हालांकि इन बैंकों ने यह ग्राहकों के लिए वैकल्पिक रखा है। यह तरीका ग्राहकों के लिए ठीक है। क्योंकि बाद में किसी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकेगा।
एक्सिस बैंक में पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य किया।
एक्सिस बैंक में ज्यादा रकम वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य कर दिया है। इसमें चेक जारी करने के बाद बैंक को नेट/ मोबाइल बैंकिंग शाखा में चेक डीटेल्स देना होगा।इस नियम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह परेशानी होगी। जिन्होंने सुरक्षा की वजह से नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सेवाएं नहीं ली। एक्सिस बैंक में पीपीएफ के लिए 5 लाख या उससे ऊपर की रकम पर ग्राहक को पीपीएस का उपयोग करना है।एक्सिस बैंक 1 सितंबर से यह नियम लागू करने जा रहा है।
इंटरनेट बैंकिंग से वेरिफिकेशन
इसको ग्राहक को नेट बैंकिंग पर लॉग इन करना होगा। इसमें सर्विसेस को चुनना होगा। फिर चेक सर्विसेज और उसके बाद पॉजिटिव पे को चलना होगा। जिस नाम से चेक दिया है। उसकी डिटेल आपको इसमें डालनी होगी। पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिए आप पेमेंट की एक सीमा तय कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक भी ऑनलाइन दे सकते हैं डिटेल्स
यहां भी 5 हजार रुपए से ऊपर की रकम के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (पीपीएस )लागू किया है। चेक जारी करने के 24 घंटे पहले इसकी जानकारी देनी होगी। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक भी इंटरनेट ऑफ मोबाइल के जरिए इसकी जानकारी दे सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग पर जाकर सर्विस रिक्वेस्ट में बैंक अकाउंट में चेक बुक और फिर पॉजिटिव पर (पी पी एस )सिस्टम को चुनना होगा।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
www.Marmikdhara.com(English)