जयपुर। माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर प्रताप नगर का छात्र सौरभ बैरवा ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के अध्यक्ष रमेश चन्द्र कूलवाल ने बताया कि प्रताप नगर निवासी छात्र बैरवा सुपुत्र किशन लाल बैरवा ने 10वीं के परीक्षा परिणाम में 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं माता पिता का नाम रोशन किया है। कूलवाल ने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर प्रताप नगर का बोर्ड परीक्षा परिणाम (पांचवी, आठवीं एवं दसवीं) शत प्रतिशत रहा है। दसवीं में परीक्षा में प्रविष्ट 31 भैया बहनों में से 22 प्रथम श्रेणी में 8 द्वितीय श्रेणी में तथा एक तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। ज्ञातव्य है कि न्यूनतम शिक्षण शुल्क के माध्यम से शिक्षा एवं संस्कार देने का कार्य विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में किया जाता है।