Home Entertainment आईपीएल से पहले किए RCB ने ये बड़े बदलाव

आईपीएल से पहले किए RCB ने ये बड़े बदलाव

by marmikdhara
0 comment

आईपीएल 2024 की शुरुआत शुक्रवार 22 मार्च को RCB और CSK के मुकाबले से होने जा रही है वही RCB टीम में बदलाव किया जा रहा है | बता दें की विराट कोहली स्टारर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने आईपीएल 2024 से पहले टीम का नाम बदलने के संकेत दिए थे | 19 मार्च को ये बात पूरी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का नाम ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ कर दिया गया है इस बात की जानकारी RCB ने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दी गयी है | भारत सरकार ने 1 नवंबर, 2014 को बैंगलोर शहर का नाम बदल कर बेंगलुरु कर दिया था इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने शहर के नए नाम को देखते हुए फ्रेंचाइजी का नाम बदला है |

RCB Unbox Event 2024 के दौरान विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और स्मृति मंधाना ने मिलकर टीम के नए नाम के साथ ही टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया | टीम के लोगो को भी बदला गया है | जर्सी पहले की तरह लाल रंग की है, लेकिन इस बार टी-शर्ट के ऊपरी हिस्से पर काले के बजाय डार्क ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है

हाल ही में स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB की महिला टीम ने WPL 2024 का खिताब जीता था। अब विराट कोहली भी टीम का हिस्सा रहना चाहते है  | उन्होंने कहा है की “RCB जब भी अपना पहला ख़िताब जीतेगी में इस टीम का हिस्सा रहूँगा | मेरा भी सपना है कि मैं IPL ट्रॉफी जीतने के अनुभव को महसूस कर सकूं और में इस टीम को चैंपियन बनाने का पूरा प्रयास करूंगा उम्मीद है की हम इस बार ये कर पाए |

हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews