अजमेर के रामगंज बाजार में रोडवेज बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मारी इसके बाद कार के घूमने से साइड में चल रही दो बाइक भी चपेट में आ गई। हादसे में कार सवार पिता और दो बेटे घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार ब्यावर रोड चुंगी चौकी निवासी निर्मित जैन पुत्र चरत जैन के कार से अपने बेटे निर्मित और सिद्धार्थ के साथ बाजार आ रहे थे।रामगंज गुरुद्वारे के सामने जोधपुर डिपो की रोडवेज बस ड्राइवर ने बस गलत तरीके से चलाते हुए कार को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। बस में सवार यात्री भी नीचे उतर गए। पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं रोडवेज बस के ड्राइवर भवानी सिंह के अनुसार कार चालक तेज स्पीड में आ रहा था। बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में कार का बैलेंस बिगड़ गया और बस से टकरा गया। पुलिस ने रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।