जयपुर में निवारू रोड पर त्रिवेणी नगर-2 में इलेक्ट्रिक और सैनेटरी आइटम की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। जिसमे बदमाश शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और प्लास्टिक के कट्टों में लाखों रुपए का सामान भरकर फरार हो गए।
दुकान मालिक से मिली जानकर के अनुसार निवारू रोड पर त्रिवेणी नगर-2 में उनकी गणेश इलेक्ट्रिक एंड सैनेटरी स्टोर के नाम से दुकान है। रात को रोजाना की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गए। देर रात बदमाश शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और गल्ले में रखे 22 हजार रुपए नकदी के साथ ही प्लास्टिक के कट्टों में करीब 4 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर CCTV फुटेज के अधर पर चोरों की तलाश कर रही है |