जोधपुर शहर में झालामंड से गुढ़ा विश्नोईयान जाने वाले रास्ते पर रविवार शाम को एक महिला लेक्चरर के साथ लूट की घटना सामने आई है। बाइक पर आये 2 बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला व्याख्याता का बैग छीना और फरार हो गये इसके बाद पीड़िता ने कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है की गुढ़ा विश्नोईयां रोड निवासी महिला सरकारी स्कूल में व्याख्याता हैं। उनकी रविवार को उम्मेद कन्या सरकारी स्कूल में सीडीएस परीक्षा में ड्यूटी थी। परीक्षा के बाद वे स्कूटी से घर लौट रही थीं। उनके हाथ में एक बैग था। झालामंड पहुंचते ही बुलेट सवार दो युवक आए और अचानक एक युवक ने महिला के हाथ में झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। उसके बाद वे दोनों भागने लगे।अचानक से हुए घटनाक्रम के बावजूद महिला ने अपनी स्कूटी लुटेरों के पीछे दौड़ा दी। तेजी से स्कूटी चलाने के चक्कर में आगे जाकर बैलेंस बिगड़ गया। इससे महिला व्याख्यात नीचे गिर गईं। बाद में उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। पीड़िता के पर्स में 4 से 5 हजार रुपए व मोबाइल फोन था। पुलिस जांच में घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी में बदमाश नजर आए है। इस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com