जयपुर, राज्य के सभी महात्मा गांधी स्कूल को मिलेंगे सरकारी कंप्यूटर शिक्षक वित्त विभाग की मंजूरी मिलने का इंतजार है आशा है वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद महीने भर में विज्ञप्ति जारी की जा सकती है क्योंकि सरकार की मंशा प्राइवेट स्कूल के सामने सरकारी स्कूलों को मजबूती से खड़ा करना है माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है लगभग 10,000 भर्ती होने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे हैं वित्त विभाग ऐसे में यह काम जल्दी चालू हो जाएगा अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने शिक्षा विभाग को भर्ती के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं । बताया जा रहा है कि है कि वित्त विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है।
भर्ती दो प्रकार से होगी:-
करीब 700 लेक्चरर के पद होंगे और 10,000 टीचर के पद होंगे लेक्चरर्स के पद आरपीएससी करेगी तथा टीचर्स की भर्ती शिक्षा विभाग करेगा।
नियुक्ति:-
करीब दस हजार थर्ड ग्रेड की टीचर्स की भर्ती होगी तथा 700 व्याख्याता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साथ ट्रेनिंग सेंटर पर भी नियुक्त होंगे ।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
www.Marmikdhara.com(English)