107
- विधायक मदन दिलावर ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर हमले के मुख्य आरोपी के साथ कनेक्शन बताया।
बीते दिनों कोटा जिले के रामगंजमंडी कस्बे में हुए आरएसएस नेता पर जानलेवा हमले के मामले में सियासत गरमा गई। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने इस गोलीकांड के मुख्य आरोपी आशु पाया का गहलोत सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ कनेक्शन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर आशु पाया को धारीवाल का संरक्षण है उन्हीं के संरक्षण में आज उसने अवैध व गैरकानूनी कारोबार के जरिए कोटा में बड़ी संपत्ति बना ली है।
विधानसभा पहुंचने पर दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी ने मादक पदार्थ बेचकर, सट्टा खिलाकर, गैरकानूनी कार्यो के जरिए आज कोटा में इतनी बड़ी संपत्ति बना ली है। धारीवाल के विशेष संरक्षण के कारण ही यह लोग आज आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अक्सर धारीवाल के साथ गाड़ियों में भी घूमता रहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि धारीवाल ऐसे बदमाशों को संरक्षण दे रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों पर गोलियों की बौछार कर रहे हैं। यह सब देख कर भी सरकार आज पूरी तरह मौन है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनकी गैर कानूनी कारोबार से खड़ी की गई संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमींदोज किया जाए।
बता दें कि 9 फरवरी को रामगंजमंडी में RSS जिला संघ चालक दीपक शाह पर आशू पाया और उसके दो साथियों ने मिलकर गोलियां चला कर उन्हें घायल कर दिया था। वारदात श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के दौरान हुई।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)