पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का आज 44 वां जन्मदिन है। प्रदेश भर में पायलट समर्थक कई कार्यक्रम कर रहे हैं। जिलों में सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई देने वालों के हर जगह पोस्टर लगाए गए हैं। जयपुर में भी बैनर पोस्टरों की भरमार है। पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थक पिछले 2 दिन से कार्यक्रम कर रहे हैं। आज जन्मदिन पर सचिन पायलट प्रदेश भर से आए अपने समर्थकों से मिलेंगे। पायलट से मिलने के लिए समर्थक जयपुर पहुंच रहे हैं। सिविल लाइंस में पायलट के बंगले की रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
सचिन पायलट ने आज जन्मदिन पर राजधानी के कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। सबसे पहले सुबह वह खोले के हनुमान जी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद शिव मंदिर और अन्य मंदिरों में जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने सैंड आर्ट बनाकर सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कल से प्रदेश भर में सचिन पायलट के समर्थक वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में 5000 पौधों की हिसाब से पूरे प्रदेश में करीब 10 लाख पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है। कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं। सचिन पायलट के समर्थक विधायकों और नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में भी कार्यक्रम रखा है।
सचिन पायलट समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन बना चर्चा का विषय-
सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले ही उनके समर्थकों ने जिलों में बैनर पोस्टर लगा दिए हैं। जिला मुख्यालय से लेकर कस्बों तक पायलट के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पॉलिटिक्स में भी कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान का मैसेज साफ दिख रहा है।
सचिन पायलट के सपनों का राजस्थान वीडियो खूब हो रहा सोशल मीडिया पर शेयर-
सचिन पायलट के सपनों का राजस्थान वीडियो 2 दिन से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सियासी हलकों में भी खूब चर्चा हो रही है। इसी तरह का वीडियो कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जारी किया था। सचिन पायलट फैन क्लब ने यह वीडियो तैयार किया है। 57 सेकेंड के इस वीडियो में विकसित राजस्थान की तस्वीर दिखाते हुए पायलट के सपनों को जोड़ा गया है।
सचिन पायलट खेमे के मुद्दे अभी भी हैं अनसुलझे-
सचिन पायलट के जन्मदिन पर उनके खेमे की अधूरी मांगों पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले साल बगावत के बाद हुई सुलह को 1 साल से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन पायलट के खेमों की मांगे अभी भी अनसुलझी है। सचिन पायलट समर्थक अब जन्मदिन पर सियासी ताकत दिखाने की तैयारी में है। लंबित मुद्दों को लेकर सचिन पायलट कुछ दिन पहले ही बयान दे चुके हैं कि सब कुछ हाईकमान के स्तर पर तय होना है। अजय माकन सहित प्रमुख नेताओं से इस मुद्दे पर लगातार संपर्क में है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)