Saturday, May 10, 2025
Home Uncategorized अल्पसंख्यक छात्रावास के विरोध में सांगानेर बाजार रहा बंद।

अल्पसंख्यक छात्रावास के विरोध में सांगानेर बाजार रहा बंद।

हिंदू संगठनों ने सांगानेर बंद का आह्वान किया। स्थानीय विधायक लाहोटी ने कहा समुदाय विशेष को खुश करने में जुटी कांग्रेस।

by marmikdhara
0 comment

जयपुर, जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 3 में प्रस्तावित अल्पसंख्यक वॉइस छात्रावास का विरोध अब तेज हो गया है। गुरुवार को सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न हिंदू संगठन एवं बीजेपी के नेताओं ने सरकार के खिलाफ बाजार बंद कर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति लोगों को नुकसान पहुंचा रही है। सांगानेर की 99% जनता अल्पसंख्यक छात्रावास के विरोध में है। इतना विरोध होने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए छात्रावास का निर्माण कर रही है। जिसका निर्माण हम किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे।

स्थानीय विधायक लाहोटी ने कहा

सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने हज हाउस का आवंटन सांगानेर में किया था। लेकिन विरोध होने के बाद में उसे निरस्त करना पड़ा था। उसी तरह अल्पसंख्यक छात्रावास के आवंटन को निरस्त करना पड़ेगा। अगर सरकार को वॉइस छात्रावास का निर्माण करना ही है तो रामगंज, कर्बला, ईदगाह, खोनागोरियां या या फिर समुदाय विशेष के क्षेत्र में ही बनाएं। लेकिन सांगानेर में समुदाय विशेष के लिए किसी छात्रावास की आवश्यकता नहीं है।

सरकार ने वक्फ बोर्ड और हज कमेटी से भी छात्रावास के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने के लिए कहा है।

सांगानेर विधायक लाहोटी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने वक्फ बोर्ड और हज कमेटी से भी छात्रावास के प्रमाण के लिए आर्थिक सहयोग देने के लिए कहा है। इससे साफ पता चलता है कि सिर्फ एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है ताकि एक समुदाय विशेष की यहां संपत्ति पुख्ता हो जाए। जिस पर भविष्य में उनका कब्जा हो लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

अशोक लाहोटी ने कहा कि एक ओर जहां यूपी में सुशासन के लिए बुलडोजर चल रहे हैं। वहीं दूसरी और राजस्थान में तुष्टीकरण के लिए सरकार बुलडोजर चलाने का काम कर रही है। लेकिन सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि अब चुनाव में सिर्फ 4 महीने का वक्त बचा है। राजस्थान की जनता तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस को उखाड़ कर फेंक देगी।

इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कांग्रेस सरकार पर सांप्रदायिक वातावरण बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विशेष समुदाय को लेकर सोची-समझी चाल के माध्यम से काम करती है। जहां पर 90% हिंदू समाज रहता है। वहां पर विशेष समाज के लोगों को छात्रावास के लिए जमीन देकर माहौल बिगाड़ने का काम सरकार कर रही है। ऐसे में अगर सरकार ने अभी आवंटन निरस्त नहीं किया तो फिर हम सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
बताया जा रहा है कि आवासन मंडल ने प्रताप नगर सेक्टर 3 में 1000 विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास बनाने के लिए 5000 वर्ग मीटर भूमि का निशुल्क आवंटन किया है। जिसके बाद से ही बीजेपी के साथ ही हिंदी संगठनों के नेता, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इससे पहले भी विधायक अशोक लाहोटी ने आवासन मंडल कमिश्नर पवन अरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर जमीन का आवंटन निरस्त करने की मांग की।

हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)

True Facts Newspaper

www.truefactsnews.com

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews