Home Religious आपकी इन्हीं गलतियों से शनि नाराज होकर देते है अशुभ फल, इनसे बचें

आपकी इन्हीं गलतियों से शनि नाराज होकर देते है अशुभ फल, इनसे बचें

by marmikdhara
0 comment

जीवन में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है और चंद्रमा को मन का कारक माना गया है दोनों का साथ हो तो जीवन बड़ा ही सुख में व्यतीत होता है और न्यायाधीश के रूप में शनि को निर्धारित किया गया है सभी अच्छे बुरे कर्मों का लेखा जोखा शनि के हाथों में रखा गया है जो जातक जीवन में कभी किसी गरीब को नहीं सताता और मां बाप की सेवा करता है देश के साथ सदा वफादार रहता है उसे शनि कभी परेशान नहीं करता ऐसा हमारे ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है
शनि ग्रह के बारे में कहा जाता है कि शनि की किसी व्यक्ति के जीवन में अगर कृपा बनी रही तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है,

ज्योतिषविद्या के अनुसार, शनि ने अगर अपनी दृष्टि टेढ़ी कर ली अर्थात् शनि अगर किसी कारण से नाराज हो गए तो आपको जीवन में कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है, इसलिए आपको ऐसे कामों से बचना चाहिए जिससे शनि अशुभ फल प्रदान कर सकता है…..

अस्त-व्यस्त वस्त्र
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि आप घर में या बाथरूम किसी कमरे में कपडे़ उतारकर इधर उधर फेंकते है तो यह आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इससे ग्रहों में न्यायाधीश शनि नाराज होते हैं। घर में अस्त-व्यस्त चीजों से शनि की प्रतिकूलता बढ़ती है और शनि का अशुभ प्रभाव आपको कई तरह की परेशानियों में डालता है।

तेज आवाज में बात करने से
इसके अलावा यदि आपको चीखकर या तेज आवाज में बात करने की आदत है तो आपकी इस आदत से भी शनि नाराज हो सकते हैं। ज्यादा ऊंंची आवाज में बोलने से शनि खराब होता है। शांति पूर्वक और मधुर वाणी में बात करने से शुक्र बलवान होता और जीवन में प्रेम और सुख बढ़ता है जबकि जोर से बोलने से शनि कुपित होकर कलह पूर्ण जीवन कर देता है, इससे मानसिक अशांति बढ़ती है।

जूठी थाली छोड़ देने पर
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति खाने के बाद अपनी जूठी थाली छोड़कर खाने से उठ जाता है। जूठी थाली घर में पड़ी होने से शनि का बहुत ही अशुभ प्रभाव होता है। इससे चंद्रमा भी अशुभ फल देता है।

झाड़ू पटकने से
घर में झाड़ू लगाने के बाद अक्सर लोग इसे इधर-उधर डाल देते हैं या फिर इस्तेमाल करने के बाद कुछ लोगों की आदत होती है इसे पटक कर रख देते हैं। ज्योतिषशास्त्र कहता है कि ऐसा करना शनि को क्रोधित कर सकता है। झाड़ू को इस्तेमाल करके उचित स्थान पर बिना पटके हुए रखना चाहिए।

जरूरतमंद का अनादर
भूखा, प्यासा व्यक्ति घर आए और खाने को मांगे तो उसे भोजन करवा देना चाहिए। जो लोग भोजन मांगने वाले को दुत्कार कर भगा देते हैं या भिखारी को दुत्कार देते हैं उनसे शनि नाराज हो जाते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गरीब, भूखे और लाचार लोगों पर शनि का प्रभाव होता है। इनका अनादर शनि का अपमान माना जाता है।

किसी के हक का पैसा मारने पर
यदि आप किसी के हक का धन मार लेते हैं अर्थात् किसी व्यक्ति ने कोई काम किया है और वह उसकी मेहनत की कमाई है तो उसे बिना सोचे उस व्यक्ति को दे देना चाहिए। किसी से काम करवाकर उसके हक का पैसा मार लेने पर शनि बड़े नाराज होते हैं। ऐसे लोग जीवन में लाख उन्नति कर लें एक समय ऐसा आता है जब बेईमानी का धन सूद समेत व्यक्ति को बर्बाद कर देता है।

आचार्य धर्मेंद्र खंडेलवाल 
जयपुर
फोन नंबर 75685 78595

हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
www.Marmikdhara.com(English)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews