132
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी मंदिर में भंडार में प्राप्त दानराशि और सोने-चांदी की गणना का कार्य गुरुवार को सम्पन्न हुआ।भंडार से कुल 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपए प्राप्त हुए हैं। वहीं, 863 ग्राम 830 मिलीग्राम सोना तथा 99 किलो 429 ग्राम चांदी भी मिली है।
दानपेटी से 14 करोड़ 19 लाख 36 हजार 110 रुपए की दान राशि नकद और भेंट कक्ष एवं ऑनलाइन से 4 करोड़ 36 लाख 50 हजार 831 रुपए की दान राशि मिली। इस प्रकार कुल 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपए हुए प्राप्त हुए। भेंटकक्ष कार्यालय व भंडार से कुल 863 ग्राम 830 मिलीग्राम सोना तथा 99 किलो 429 ग्राम चांदी भी मिली है।