कोटखावदा क्षेत्र के ग्राम खेड़ारानीवास में एक निजी स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं बाइक सवार मृतका की मां, चाचा और सड़क किनारे खड़ी उसकी बहन घायल हो गई।
बताया जा रहा है की ग्राम श्रीकिशनपुरा निवासी हेमराज मीणा मोटरसाइकिल से भतीजी निशा कुमारी मीणा को रामनगर से दवा दिलाकर घर आ रहा था। निशा अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल पर बैठी थी। तभी खेड़ारानीवास चौराहे पर बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे निशा कुमारी मीणा (8) पुत्री रामनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चाचा हेमराज मीना व मृतका की मां मंजू गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जयपुर रैफर किया गया। वहीं परिजनों का इंतजार कर रही सड़क किनारे घटनास्थल के पास खड़ी मनीषा मीना भी चोटिल हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बस चालक मौके से फरार हो गया | पुलिस सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची और घटना स्थल से बस व मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले गये। मौजूद लोगों गुस्साई भीड़ ने बस के के शीशे तोड़ दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।