झुंझुनू के सिंघाना में थली गांव के पास बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू हुई स्कॉर्पियो मिनी बस से जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना के बाद लोग इकठ्ठा हो गये और पुलिस को सुचना दी | वहीं लोडिंग वाहनों और एंबुलेस से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार सवारियों से खचाखच भरी हुई बस सिंघाना से बुहाना जा रही थी इसी दौरान बाइक को टक्कर मारने के बाद एसयूवी सामने से आ रही बस में घुस गई। एसयूवी सवार करणवीर पुत्र शीशराम, रिंकू पुत्र बलवीर निवासी हमीरवास और कर्णवीर के भांजे राहुल की मौत हो गई। बाइक सवार सेफरागुवार (खेतड़ी) निवासी सुरेश पुत्र प्रभुदयाल ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में बस ड्राइवर हनुमान पुत्र प्रभु सिंह की भी मौत हो गई।
हादसा में टक्कर इतनी भयंकर थी की वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह से पिचक गई वहीं बस के शीशे टूट गए और ड्राइवर की लाश सामने का कांच तोड़ते हुए डैशबोर्ड पर लटक गई। टक्कर के बाद कई लोग सड़क पर उछलकर गिर गए।