जयपुर, राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) मैं चयनित होकर राकेश शर्मा ने यह सिद्ध कर दिया यदि आप का दृढ़ निश्चय हो, कार्य में निरंतरता, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत हो संसाधनों का होना या ना होना। कोई मायने नहीं रखता है। जयपुर के ग्राम पंचायत मुरलीपुरा के ठाकुरसी का बास (बत्तीस्या) गांव के गुदड़ी के लाल हलवाई जगदीश काछवाल के पुत्र राकेश शर्मा ने राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) में चयनित होकर समाज का ही नहीं अपितु गांव का भी नाम रोशन किया है। समाजसेवी नरेंद्र शर्मा एवं शिक्षण मुकेश शर्मा मुंडोति ने बताया कि राकेश ने अभाव में विषम परिस्थितियों में सफलता प्राप्त कर संपूर्ण युवा शक्ति के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है। एडवोकेट भानु शर्मा ने अपने चेंबर के युवा साथी राकेश शर्मा को चयनित होने की बधाई दी। उन्होंने कहा राकेश शर्मा का चयन होने से उनके साथी चेंबर एडवोकेट्स में जश्न का माहौल है। राकेश के आरजेएस बनने पर बत्तीस्या गांव, मित्रों की ढाणी, में उत्सव का माहौल है।
मार्मिक धारा न्यूज़पेपर की ओर से राकेश शर्मा को बधाई दी जाती है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।