100
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी टाइगर सफारी का लुफ्त उठाने के लिए परिवार के साथ रणथम्भौर पहुंची | उनका यहां गुरुवार तक रूकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। शिल्प शेट्टी ने मंगलवार को सुबह की पारी में रणथम्भौर के जोन नम्बर 6 में टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया। एंट्री की सभी फॉर्मेलिटी पूरी होने तक वह जोन नम्बर 6 के एंट्री गेट पर 10 मिनट तक जिप्सी में बैठी रही |
बताया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी रणथम्भौर की होटल ताज सवाई विलास में रूकी हुई है। यहां वह 28 मार्च तक रूकेगी।