26
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
झालावाड के मनोहरथाना थाना क्षेत्र के सेमलीहाट गांव में किराने की दुकान में तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान झुलसने से 12 वर्षीय टीना तंवर पुत्री राजू तंवर की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है की मनोहरथाना थाना क्षेत्र के सेमलीहाट गांव में किराने की दुकान में तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के दौरान मां और बेटी दुकान के अंदर थे। लपटें देख दोनों बाहर आ गई, लेकिन टीना दुकान में रखे रुपए निकालने वापस अंदर चली गई। इस दौरान गुमटी के बाहर लगे त्रिपाल ने आग पकड़ ली। आग की चपेट में आने से मौके ही पर उसकी मौत हो गई। वहीं आग से गैस सिलेंडर, कंप्रेसर, प्लास्टिक पाल सहित किराना सामान जल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। हादसे में लगभग 3 लाख रुपए का सामान जलकर राख हुआ है।