राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमंत्रण के लिए घर-घर पीले चावल बांटने का अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को जयपुर के सांगानेर हनुमान जी मदिर से मदरामपुरा बालाजी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा राम मंदिर के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए निकाली गई । इस यात्रा में 251 महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने सर पर कलश रखकर 3 किलोमीटर से भी अधिक नंगे पाव पैदल चलकर मदरामपुरा बालाजी मंदिर पहुंची। इस यात्रा में 1000 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। यात्रा में शामिल लोग पूरे रास्ते में डीजे पर चलते भजनों की धुन पर नाचते गाते हुये नंगे पांव चलकर मंदिर पहुंचे। बच्चों से लेकर वृद्धों तक सभी ने आनंद के साथ राम जी का स्वागत कर जगह जगह फूल बरसाए।