मुंबई, बिग बॉस सीजन -13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। उनकी उम्र 40 वर्ष थी। मुंबई के कूपर अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार रात सोने से पहले उन्होंने कुछ दवाई ली थी इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई बुधवार शाम को उनकी मां रीता शुक्ला के साथ उन्हें टहलते हुए भी देखा गया था।
सलमान ने सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 की विनर का खिताब दिया था। सलमान ने ट्वीट किया। तुम बहुत जल्दी चले गए तुम्हारी कमी हमेशा अखरेगी।
सोनू सूद को भरोसा नहीं हो रहा है। कि वह अब हमारे बीच नहीं है।
सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी का पोस्टमार्टम होगा इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कूपर अस्पताल ने बताया कि शाम को सिद्धार्थ की मेडिकल रिपोर्ट जारी की जाएगी।
बिग बॉस में सारे एक्टर्स को भरोसा ही नहीं हो रहा है उनकी मौत का।
बिग बॉस सीजन -13 में उनके साथ पार्टिसिपेट कर रहे एक्टर बिंदु दारा सिंह ने कहा इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है। वे बहुत फिट थे। और खूबसूरत थे । इससे बढ़कर बहुत अच्छे इंसान भी थे।
अबू मलिक ने कहा मैंने उनसे 2 दिन पहले ही बात की थी। वह मेरे लिए वीडियो शूट करने वाले थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वे ऐसा करेंगे। लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। कि वह हमारे बीच नहीं है। मैं बहुत सदमें में हूं।अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने कहा कुछ दिनों पहले हम मिले थे।वह बिल्कुल फिट थे काफी खुश नजर आ रहे थे। हमने घंटों बातचीत की थी। वे अपने काम को लेकर बहुत खुश थे। लेकिन उनके निधन की खबर सुनकर मैं हैरान हूं।
मॉडलिंग से करियर शुरू किया टीवी सीरियल की है और रियलिटी शो विनर बन गए।
सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में1980 में हुआ था। मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया। 2005 में उन्हें बेस्ट मॉडल का खिताब भी दिया गया। बाद में टेलीविजन सीरियल में नजर आने लगे सिद्धार्थ “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल,- 3, बालिका वधू, दिल से दिल तक,” जैसी सीरियल से उन्होंने घर-घर में दस्तक दी। फिर उन्होंने “फीयर फैक्टर सीजन 7″ भी जीता। सिद्धार्थ “सावधान इंडिया” और “इंडिया गोट टैलेंट” जैसे शो भी होस्ट कर चुके थे।
बालिका वधू के तीन अहम किरदार अब नहीं रहे।
“बालिका वधू” के तीन किरदार पूरे हिंदुस्तान में फेमस थे। आनंदी, शिव, दादीसा, यह तीनों ही अब इस दुनिया में नहीं रहे। आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी 2010 में इस शो से जुड़ी वे बड़ी आनंदी का किरदार भी निभा रहीं थी। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा की बॉडी उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फंदे से लटकी हुई मिली दादीसा का किरदार निभाने वाली दिग्गज एक्टर सुरेखा सीकरी का भी इसी साल16 जुलाई को निधन हो गया। इससे पहले उन्हें दो बार ब्रेन स्टॉप भी हुआ था और तीसरे किरदार सिद्धार्थ शुक्ला टीवी आज हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)