सिरोही के रेवदर शहर से 20 किलोमीटर दूर गुलाबगंज-सिरोही स्टेट हाईवे पर टैंकर और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टकराने के बाद टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर केबिन में फंस गया। वहीं घायल हुए क्लीनर को वहां से गुजर रहे मिनी ट्रक के ड्राइवर ने बचा लिया लेकिन ड्राइवर को नहीं निकाला जा सका। ट्रैंकर ड्राइवर केबिन में जिंदा जल गया।
मिनी ट्रक ड्राइवर इकबाल खान के अनुसार टैंकर सिरोही से रेवदर की ओर आ रहा था। जबकि ट्रेलर सिरोही की ओर जा रहा था। टैंकर ने अपने सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। इसके बाद आग लग गई। वह टैंकर की तरफ बढ़ा। उसमें फंसे क्लीनर को बाहर निकाला और साइड में लेकर गया। इस दौरान क्लिनर ने बताया कि उसका साथी ड्राइवर टैंकर के अंदर है। जब वह दोबारा टैंकर तक पहुंचा तब तक आग केबिन को चपेट में ले चुकी थी। आग की लपटें भीषण थीं। इस वजह से ड्राइवर को बाहर नहीं निकाल पाया।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया। इससे पहले पास में ही पावापुरी ट्रस्ट से पानी के टैंकर मौके पर पहुंच चुके थे और लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे थे। मौके पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद टैंकर में ड्राइवर का जला हुआ शव मिला। एंबुलेंस से इसे अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। ट्रेलर में सवार दोनों लोग फरार हैं। पुलिस मृतक ड्राइवर की पहचान करने और परिजनों का पता लगाने में जुटी है।