जयपुर के सीतापुरा स्थित निर्माणाधीन मकान की साइट पर हौद की चिनाई करने के लिए गड्ढे में अचानक मिट्टी ढहने से दीवार गिर गई जिसमे मलबे के नीचे तीन मजदुर दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। इनमें से एक की मौत हो गई। वहीं, दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है।
बताया जा रहा है की बनवारी अपने दो साथी शिवकुमार और जीवराखन के साथ सीतापुरा स्थित निर्माणाधीन मकान की साइट पर गया था। सुबह करीब 10:30 बजे हौद की चिनाई करने के लिए तीनों गड्ढे में उतरे थे। चिनाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दीवार गिर गई। मलबे के नीचे तीनों दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकालाऔर इलाज के लिए तुरंत महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टर्स ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों साथी शिवकुमार और जीवराखन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी।
वहीं घटना के बाद मृतक बनवारी के भाई कैलाश बैरवा ने रविवार रात सांगानेर सदर थाने में मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। दोनों पर मना करने के बाद भी कार करवाने का आरोप लगाया |