पाली के जैतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव में बेटे ने गृह क्लेश के चलते अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी इसके बाद अपने 5 साल के बेटे के साथ तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया। वह पिता को पत्नी से हुए तलाक का दोषी मानता इसी को लेकर पिता से झगड़ा हुआ और ये हादसा हो गया |
जानकारी के अनुसार प्रकाश पटेल प्रकाश और उसकी बहन सीता की शादी रोहट (पाली) के डिगाणा गांव में हुई थी। प्रकाश की शादी करीब 10 साल पहले और उसको बहन सीता की शादी 7 साल पहले आटा साटा में हुई थी। प्रकाश की बहन अपने पति को छोड़ कर कुलथाना अपने पीहर कुछ महीने पहले आ गई थी। जिसका नाता उसके पिता ने दूसरे लड़के से कर दिया था। दो-तीन दिन पहले अपनी पत्नी से सामाजिक स्तर पर तलाक हुआ था। इसके लिए वह अपने पिता दुर्गाराम पटेल को दोषी मान रहा था। बुधवार को झगड़े के दौरान प्रकाश ने गुस्से में अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने 5 साल के बेटे राहुल पटेल को लेकर गांव के तालाब में कूद गया। जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई। करीब चार घंटे दोनों शव तालाब से निकाले गए। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों का कहना है कि प्रकाश तलाक के बाद से मानसिक रुप से काफी परेशान था।