आईपीएल का 17वां सीजन चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय ट्रोलिंग का सामना कर रहे है | आईपीएल में मुंबई इंडियन टीम ने रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाया गया था और अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना किया है इसे लेकर फेंस आलोचना कर रहे है |
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है की “खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित महसूस कराया है और हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए। ये वहीं खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हमारे देश का गौरव बढ़ाया है। एक दिन आप इन्हें सपोर्ट करते हैं और दूसरे दिन इनके ही बारे में बुरा-भला कहते हैं। इससे वो नहीं बल्कि हम फेल होते हैं। मैं क्रिकेट को पसंद करता हूं और जो हमारे देश के लिए खेलते हैं उन सभी से प्यार भी करता हूं।”