राजधानी जयपुर में शिप्रा पथ थाना इलाके के त्रिवेणी पुलिया के नीचे एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को कुचल दिया। इसमें से एक के सिर पर कार का टायर चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान नरेश मीणा के रूप में हुई है। वहीं, मृतक की पहचान की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रिद्धि-सिद्धि की तरफ से एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार लहराते हुए आई। त्रिवेणी पुलिया के नीचे फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर बैठे दो युवकों को कुचलती हुई महेश नगर की ओर भाग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित करदिया वहीं दूसरे घायल का उपचार चल रहा है।
पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक पुलिस को कार की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।