सेंट जेवियर स्कूल के एनसीसी टीचर को छात्राओं से इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट करने पर बाल आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है। बाल आयोग ने 7 दिन में पूरे मामले की जांच कर प्रोग्रेस रिपोर्ट देने का नोटिस जारी किया है। वहीं छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने पर सेंट जेवियर स्कूल प्रबंधन ने टीचर निखिल जोस को सस्पेंड कर दिया है। प्रबंधन ने तीन सदस्यों की कमेटी जांच के लिए बनाई है। निखिल जोस को सीएम ने भी सम्मानित किया था।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव महेंद्र प्रताप सिंह ने नोटिस में कहा कि शिक्षक निखिल जोस पूर्व छात्राओं को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। उन्हें बाहर मिलने व होटल में चलकर शराब पीने के लिए कहता था। यह काफी गंभीर मामला है पूरे मामले की नियम अनुसार जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 दिन में रिपोर्ट दी जाए।
निखिल जोस ने पहले आईडी के पासवर्ड बदलें-
अशोक नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि सेंट जेवियर स्कूल के टीचर निखिल जोस का मोबाइल जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि टीचर के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है। उसकी आईडी से ही स्कूल की पूर्व छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। उससे मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवाया जाएगा। निखिल ने स्क्रीनशॉट वायरल होने पर आईडी के पासवर्ड बदल दिए थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि आईडी हैक होने जैसी अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है।
व्हाट्सएप ग्रुप से छात्राओं के लिए नंबर-
पुलिस ने निखिल जोस के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वह पिछले 6 महीने से छात्राओं को अश्लील कमेंट व मैसेज भेज रहा था। छात्राओं को स्कूल से बाहर मिलने और होटल में शराब पीने के लिए दबाव बना रहा था। वह सी स्कीम में सेंट जेवियर स्कूल में एनसीसी टीचर था। स्कूल में ऑनलाइन क्लास के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे। टीचर ने ग्रुप से ही छात्राओं के नंबर ले लिए और उनसे प्राइवेट चैटिंग करने लगा। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन को छात्राओं की ओर से शिकायत भी दी गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।
कभी होमवर्क के बहाने तो, कभी स्कूल के बाहर मिलने के लिए बुलाता-
निखिल जोस रात को 10 बजे के आसपास छात्राओं को मैसेज करता था। शुरुआत में तो छात्राओं ने रिस्पांस नहीं दिया। बाद में टीचर अश्लील हरकतें और शराब पीने के लिए होटल में मिलने की ऑफर देने लगा। उन्हें स्कूल से बाहर मिलने व होमवर्क के बहाने मिलने के लिए बुलाता था। इतना ही नहीं वे स्कूल की टीचर से सेटिंग कराने के लिए भी बोलता था। छात्राएं परेशान होने लगी थी।
टीचर निखिल ने एक छात्रा पर मिलने के लिए काफी दबाव बनाया। छात्रा ने उससे मिलने के लिए मना कर दिया। तब उसने व्हाट्सएप से डीपी लेकर वायरल करने लगा। उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने कई छात्राओं के फोटो स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। छात्राओं के नाम लिखकर उन्हें मैसेज करने लगा था।
ऐसे चलाया छात्राओं ने कैंपेन-
स्कूल से पास आउट हो चुकी 12वीं कक्षा की छात्राओं ने टीचर को सबक सिखाने की बात ठानी। वे एकजुट हो गई और उन्होंने कैंपेन शुरू कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही टीचर की करतूत बतानी शुरू कर दी। स्कूल में भी कैंपेन चलाकर टीचर का विरोध शुरू कर दिया। उसके पेज को टैग का “शेम ऑन यू” लिख कर विरोध जताया। स्कूल के एक छात्र ने 27 मिनट 31 सेकंड लाइव विडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जिसमें टीचर की छात्राओं से अश्लील हरकतें करने का दावा किया है। एक एनजीओ की मदद से अशोक नगर थाने में शिकायत दी गई। तब पुलिस ने उसे आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)