राजधानी जयपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चारपाई (खाट) को लेकर अपनी मां से विवाद होने पर एक कलयुगी बेटे ने सिर पर वार कर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना कानोता थाना इलाके की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार श्रवण लाल महावर निवासी फालियावास ने कानोता पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे बताया कि 20 साल पहले पिता बाबूलाल ने उसकी मां बरदी देवी को छोड़ दिया था। इसके बाद मां ने सात बच्चों के पिता रामरतन से नाता प्रथा से शादी की थी। तब से वह अपनी मां के साथ फालियावास में ही रहता हैं। 4 मई को वह शिवदासपुरा में मजदूरी करने गया था। दोपहर को ठेकेदार ने मेरे घर पर झगड़ा होने के बारे में सूचना दी। जब गांव पहुंचा तो मां अचेत हालत में मिली। मां को तुरंत अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ में उसने गुनाह काबुल कर बताया की उसकी मां एक चारपाई श्रवण लाल को देना चाहती थी। इस पर उसका मां से विवाद हो गया। इस दौरान धक्का लगने पर मां नीचे गिर गई और उसके सिर में चोट लगने से मौत हो गई।