डीग जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के भिलमका गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष में झगडा हो गया जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने घरों की छतों से एक-दूसरे पर जमकर फायरिंग और पथराव किया। घटना की सूचना पर डीएसपी प्रेम बहादुर सिंह मौके पर जाब्ता लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार भिलमका गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में तीन लोगों कलीम, मुस्तफा और जाहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। झगड़े में जब्बार के हाथ में चोट लगी है।
बताया जा रहा है की 10 दिन पहले बच्चों की बात को लेकर हाजी मजीद और असलम में झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने मिलकर राजीनामा कर लिया था। इसके बाद रविवार को असलम के बेटे मुस्तफा के साथ हाजी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। मुस्तफा घर पहुंचा और घरवालों को मारपीट के बारे में बताया।
इसके बाद सोमवार को दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए। गांव वालों का आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचे तो फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले। सोमवार सुबह 10 बजे एक बार दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। एक-दूसरे पर पथराव-फायरिंग की।