राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में दो पक्षों में विवाद के बाद हुए पथराव में 3 लोग घायल हो गए। पथराव के कारण कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों ने पुलिस में रिपोर्ट दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार भट्टा बस्ती थाना इलाके के शिवाजी नगर इलाके में दो पक्षों के बीच रात करीब 10.30 बजे पथराव की सूचना पुलिस को मिली। इस पर थाना पुलिस और आसपास के इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को डिटेन किया गया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दो समुदाय के युवकों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात को गाड़ी निकालने के दौरान दोनों पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव के कारण कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों के शीशे टूटे गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली नामजद शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।