राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में देर रात दो समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों समुदायों के लोगों में पथराव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों समझाया इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्ति पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रामगंज में दर्जियों के रास्ते में दो दिन पहले गली में खड़े रहने की बात को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था। गुरुवार देर रात इलाके में लाइट गई हुई थी इसी दौरान एक समुदाय के कुछ लोग गली में सड़क पर खड़े थे। दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें गली में खड़े होने से टोका। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और स्थिति बिगड़ गई।
दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। गली में खड़े वाहनों के साथ घरों में लगी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। रामगंज थाना पुलिस पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाइस कर लोगों को शांत करवाया। स्थिति काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस ने मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है।