राजधानी जयपुर में कुछ हमलावरों ने बस रुकवाकर ड्राईवर और कंडक्टर से मारपीट और बस पर पथराव किया इसके बाद ड्राईवर द्वारा बस दौड़ाने पर सवारियों से भरी लो-फ्लोर बस पर 3KM तक पीछा कर पथराव किया। बगरु थाने में पीड़ित बस ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार बोराज मोजमाबाद निवासी शंकर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह रुट नंबर-26 की लो-फ्लोर बस का ड्राइवर है। उसके साथ सीकर निवासी सुमित्रा की कंडक्टर ड्यूटी है। लो-फ्लोर बस बगरु के ताकिया बस स्टैंड से चांदपोल के लिए रवाना हुई थी। सवारियों से भरी बस में महिला कंडेक्टर ने उसकी सीट पर बैठ व्यक्ति को उठने को कह दिया था, इस बात को लेकर वह व्यक्ति अभ्रदता पर उतर आया। करीब आधे घंटे बाद ही सांझरिया स्टैंड पर वह पहुंची। तीन बाइक पर आए नौ लड़कों ने बस के आगे बाइक लगाकर रुकवाया। बस के ड्राइवर और महिला कंडक्टर से उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। गुस्से में एक बदमाश ने ड्राइवर की ओर पत्थर फेंका। ड्राइवर शंकर के नीचे झुकने से पत्थर दो खिड़कियों के शीशे तोड़ते हुए निकल गया। हमले के कारण बस में बैठी सवारियों में हंगामा मच गया। बचने के लिए जैसे-तैसे बस को लेकर वहां से रवाना हो गया। बाइक सवार हमलावरों ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करते हुए बाइक सवार हमलावर पत्थर फेंकते रहे। करीब 3KM पीछा करने पर वाटिका में पुलिस चौकी के पास बस पहुंचने पर हमलावर अपनी बाइक मोड़कर वापस चले गए।
पथराव से बस के सामने और साइड के दो शीशे टूट गए है। बगरू थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।