निलंबित आरपीएस हीरालाल को स्विमिंग पूल में 6 साल के बच्चे के साथ अश्लील हरकत किए जाने के मामले में सीएम अशोक गहलोत ने बर्खास्त करने की मंजूरी दे दी है। गृह विभाग ने बर्खास्त करने की फाइल सीएम को भेजी थी। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने फाइल कार्मिक विभाग को सौंप दी है। कभी भी निलंबित आरपीएस हीरालाल को बर्खास्त करने के आदेश जारी हो सकते हैं। अश्लील वीडियो प्रकरण में दोनों आरोपियों सहित अब तक 6 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।
एसओजी ने निलंबित आरपीएस हीरालाल और कॉन्स्टेबल को 6 साल के बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में रिमांड पर ले रखा है। एसओजी की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी व कांस्टेबल ने 10 जुलाई को पुष्कर के रिसाॅर्ट में वीडियो बनाया था। महिला कॉन्स्टेबल का 6 साल का बच्चा भी था। बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वे रिसोर्ट में गए थे। दोनों के दो वीडियो सामने आए थे। दोनों वीडियो में बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे है। 17 दिनों के बाद दोनों के वीडियो सामने आए। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।
महिला कॉन्स्टेबल वीडियो को अलग फोल्डर में सेव कर रही थी। तभी वीडियो व्हाट्सएप के स्टेटस पर लग गया था। महिला के भाई भाभी ने ही उसे फोन कर वीडियो के बारे में बताया। उसके वीडियो काफी लोगों ने डाउनलोड कर लिए थे। बताया जा रहा है कि 50 वीडियो रिसाॅर्ट में बनाए गए थे।
ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांगे-
महिला के पति ने नागौर के चितावा में बच्चे के साथ अश्लील वीडियो की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्रवाई नहीं होने पर नागौर एसपी को भी शिकायत दी। आरपीएस हीरालाल का नाम सामने आने पर पुलिस प्रशासन मामले को दबाने में लग गया। कॉन्स्टेबल के पति से समझौता करने तक दबाव बनाने लगी। वही वीडियो वायरल करने की बात को लेकर महिला ने भी जयपुर के कालवाड थाने में 2 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। जिसमें वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने की बात कही थी।
महिला का पति उसे तलाक की डिमांड करने लगा था। तब दोनों के बीच सहमति भी हो गई थी। वीडियो सामने आने पर आरपीएस और कांस्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद चितावा थाना अधिकारी, कुचामन डीएसपी के साथ कालवाड एसएचओ और झोटवाड़ा डीएसपी को भी निलंबित कर दिया गया था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)