जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्णा बलराम मंदिर में कल्चर कैंप का टैलेंट-डे आयोजित किया गया। हरे कृष्ण मूवमेंट के कार्यक्रम समन्वयक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिक ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जे पी कनोडिया, विशिष्ट अतिथि सायशा मोटर्स के संस्थापक श्री साईं गिरधर एवं (हरे कृष्ण मूवमेंट के उपाध्यक्ष अनंतशेष दास दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 21 दिवसीय कल्चर कैंप के समापन कार्यकाम में डा. चंद्रदीप हाडा के निर्देशन भगवान जगन्नाथ जी का प्राकट्य एवं उनके चमत्कारों पर आधारित भव्य नाटिका प्रस्तुत की गयी। इस मौके पर गीता का श्लोक वाचन, भजन एवं संकीर्तन, पालकी उत्सव एवं नृसिंह आरती में भाग लेने वाले सभी टैलेंट-डे के प्रतिभागियों के अभिभावकों ने तालियों एवं हर्ष के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
जगन्नाथ जी के प्रकट होने का दिन है स्नान पूर्णिमा…
स्नान पूर्णिमा भगवान जगन्नाथ जी के प्रकट होने का दिन शुभ दिन है। स्कंद पुराण के अनुसार जब राजा इंद्रद्युम्न ने आज के दिन जगन्नाथ पुरी मंदिर को स्थापित किया तो उन्होंने भगवान जगन्नाथ के स्नान समारोह की व्यवस्था की। इस दिन को भगवान जगन्नाथ जी का प्राकट्य दिवस माना जाता है।
कल्चर कैंप टैलेंट-डे कार्यक्रम…
इस मौके पर श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित गीता कांटेस्ट एवं कल्चर कैंप जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रतिभा को उभरने के लिए विशेष उत्तम मंच है। टैलेंट-डे कार्यक्रम में व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण, भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, सदाचार, मन एवं दिमाग की एकाग्रता बढ़ाना, ईंधन के बिना खाना बनाना, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर चित्रकला, श्लोक उच्चारण, वाध्ययंत्र, वैष्णव सदाचार इत्यादि को सभी बच्चों ने एकाग्रता के साथ ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी प्रतिभागियों को चीफ गेस्ट द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
टैलेंट-डे कल्चर कैंप के विद्यार्थियों ने भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए सीखकर किया गीता का श्लोक वाचन, जीते पुरुष्कार
86