राजधानी जयपुर के आंधी थाना क्षेत्र के गांव फुटोलाव में मवेशी को बचाने के चक्कर में पानी का टैंकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक की दबने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार लालवास गांव निवासी युवक रणजीत पुत्र गोरधन मीणा फुटोलाव के राउमावि में टैंकर से पानी खाली करने गया था। इस दौरान आधा पानी तो गांव में ही संचालित विद्यालय के पुराने भवन में खाली कर दिया तथा बाकी पानी खाली करने के लिए विद्यालय के नए भवन पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तेजाजी मंदिर के पास सामने आए किसी पशु को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रैक्टर चालक नीचे गिर गया | गिरने के बाद ट्रैक्टर का टायर रणजीत के सिर पर से निकल गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रणजीत को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।