जयपुर, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में होने वाली नई भर्तियां और शिक्षकों के ट्रांसफर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही सारे फैसले लेंगे। दिलावर ने कहा कि हम शिक्षा में संस्कारों को समाहित करने की कोशिश करेंगे। पाठ्यक्रम में ऐसी घटनाएं पढ़ाई जा रही हैं जो घटित हुई नहीं, ऐसी घटनाओं को बदलना बेहद जरूरी है। शिक्षा में संस्कारों को जोड़ना अति आवश्यक है। शिक्षा मंत्री ने आगे कहते हुए कहा कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना का रिव्यू किया जाएगा।
स्कूलों की स्थिति सुधारी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी क्वालिटी की शिक्षा दिलाने का प्रयत्न किया जाएगा। सभी स्कूलों में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाएगी। स्कूलों में सभी बच्चों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। इन सब व्यवस्थाओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा तथा उन्हें लागू किया जाएगा। इसे जल्द ही 100% लागू करने की योजना तैयार की जा रही है।
पेपर लीक की घटना पर शिक्षा मंत्री बोले।
कांग्रेस की सरकार में पेपर लीक की अनेकों घटनाएं हुई लेकिन उनको रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीजेपी सरकार ने पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) का गठन किया है। कांग्रेस सरकार में जो पेपर लीक हुए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री से जब शिक्षक भर्तीयो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं तथा काफी भर्तियां प्रकियाधीन है। इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री स्तर पर ही फैसला होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा ऐसे सवालों का जवाब मुख्यमंत्री से ही पूछे तो ज्यादा बेहतर होगा।
शिक्षा मंत्री से शिक्षकों के ट्रांसफरों के संबंध नई पॉलिसी एवं पुरानी पॉलिसी से संबंधित कुछ सवाल पूछे गए तो उसका उन्होंने जवाब दिया।
शिक्षकों को ट्रांसफर को पुरानी पॉलिसी के तहत किए जाएंगे या सरकार कोई नई पॉलिसी लायेगी। इस सवाल का जवाब भी शिक्षा मंत्री ने कहा यह भी मुख्यमंत्री स्तर का ही फैसला है। यह सवाल भी आप मुख्यमंत्री से ही पूछे