जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में खेड़ी रामला गांव के पास टाइल्स से भरा ट्रेलर बाइक सवार शिक्षक पर पलट गया जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। शवअस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। परिजन के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
जानकारी के अनुसार मनिया (धौलपुर) निवासी उमादत्त शर्मा महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धौलपुर में ग्रेड थर्ड टीचर हैं। उनकी 2023 में सिकराय उपखण्ड मुख्यालय के पास रामेडा गांव के सरकारी स्कूल में पहली नियुक्ति हुई थी। ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने से पहले सर्विस बुक और अन्य रिकॉर्ड लेने के लिए वह सिकराय के गनीपुर गांव की गवर्नमेंट स्कूल में आए थे। यहां से लौटते समय बाइक पर उमादत्त के साथ सिकराय से साथी शिक्षक जॉर्ज सिंह निवासी हनुमानगढ़ भी आ रहे थे। उन्हें जयपुर जाना था, इसलिए जॉर्ज सिंह मानपुर चौराहे पर उतर गए। इसके बाद स्पीड में भरतपुर की ओर जा रहा टाइल्स से भरा हुआ ट्रेलर पानी के टैंकर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और साइड से जा रही शिक्षक की बाइक के ऊपर पलट गया।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई | सुचना मिलने पर पुलिस मुके पर पहुंची और सिकंदरा टोल प्लाजा से क्रेन को बुलाया जिसकी मदद से ट्रेलर को सीधा करके शव को कड़ी मशक्कत के बाद बहार निकला और अस्पताल पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया | बताया जा रहा है की उमादत्त की एक साल पहले ही सरकारी नौकरी लगी थी। इससे पहले वह मनिया में संचालित एक अकादमी में बतौर शिक्षक पढ़ाते थे। 23 अप्रैल को ही उमादत्त की शादी हुई थी।