शिक्षक दिवस के अवसर पर खांडल एसोसिएट के सदस्यों द्वारा चेंबर के सीनियर अधिवक्तागणों का सम्मान किया गया | खांडल एसोसिएट के सदस्यों द्वारा चेंबर के सीनियर रमन कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, भानु प्रकाश शर्मा और हर्षवर्धन शर्मा का शिक्षक दिवस पर विधिवत रूप से साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | चेंबर सदस्य अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें वकालत में अपने सीनियर का पूरा मार्गदर्शन मिला और आज भी उसी मार्गदर्शन की बदौलत वह वकालत का कार्य बखूबी कर रहे हैं | अन्य सदस्य विमलेश कुमावत द्वारा भी अपने गुरुजनों का सम्मान करते हुए कहा कि वास्तव में गुरु का स्थान सर्वोपरि है और बिना गुरु के किसी भी क्षेत्र में उन्नति संभव नहीं है | इस अवसर पर सभी एसोसिएट सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए गए | इस मौके पर चेंबर के सदस्य रमन कुमार शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, भानु प्रकाश शर्मा, विमलेश कुमावत, अजीत सिंह देवेंद्र, बाबूलाल चौधरी, जीतराम चौधरी, लोकेश शर्मा, अमृता सिंह, हेमलता, राजबाला इत्यादि उपस्थित रहे और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी
खांडल एसोसिएट द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया
38