निवाई के पास से गुजर रहे जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 किनारे एक होटल के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई जबकि दो जने गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है की टोंक तहसील के चंदलाई निवासी इलियास खान, शेर मोहम्मद निवासी उनियारा व मुन्ना शाह बाइक पर जयपुर से अपने गांव चंदलाई जा रहे थे इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 किनारे एक होटल के पास बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने इलियास को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो साथी घायल हो गए।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है |