जम्मू-कश्मीर के यानेर इलाके के पहलगाम के एक रिसॉर्ट में जयपुर से घूमने गए पति-पत्नी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। फायरिंग में दोनों घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भारती करवाया गया है | इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है | बताया जा रहा है की जयपुर की फरहा खान और उनके पति तबरेज खान को बस से उतरने के बाद गोली मारी गई। उन्हें अनंतनाग के जीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पहले जयपुर से करीब 50 लोगों का एक ग्रुप के साथ कश्मीर घूमने गया था | पूरा ग्रुप पहलगाम के एक रिसॉर्ट से खाना खाकर निकल रहा था। तबरेज और फराह जैसे ही बस में उतरकर रिसॉर्ट के अंदर जाने लगे उन पर पीछे से फायरिंग की गई। हमले के बाद पूरे एरिया में दहशत फैल गई और काफी देर तक गोलीबारी की आवाज आती रही। वही, आतंकी मौके से फरार हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है।
फरहा और तबरेज जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले हैं। तबरेज जयपुर में प्रॉपर्टी का काम करते हैं और फरहा हाउस वाइफ हैं। उनके साथ उनके दो छोटे बच्चे भी गए थे, वे किस हालत में हैं, फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है। शनिवार को कश्मीर में दो हमले हुए हैं। अनंतनाग के अलावा शोपियां भी एक आतंकवादी हमला हुआ है। दोनों हमले एक घंटे के अंदर हुए।